विद्यालय की रूपरेखा -
मां शारदा शिक्षण समिति पंजीयन क्र 144 द्वारा संचालित इंडियन पब्लिक स्कूल का शुभारंभ सन 01 जुलाई 2000 को हुआ । इस विद्यालय में प्रथम प्रवेश कु. अदिति भतपहरी एवं निहाल साहू का हुआ ।
विद्यालय का सिद्धांत -
’’ अनुशासन ही हमारा सिद्धांत है’’ इस सिद्धांत को लेकर विद्यालय की नीव रखी गई विद्यालय द्वारा विद्यार्थी को इसी सिद्धांत के आघार पर शिक्षा दिया गया । आज भी हमारे विद्यालय की गरिमा इसी सिद्धांत पर कायम है ।
विद्यालय का उद्देश्य -
बच्चों का सर्वागिण विकास ही विद्यालय का उद्देश्य है ।
विद्यालयीन सुविधाएॅं-
> छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम से अध्ययन अध्यापन ।
> हायर सेकेण्डरी स्कूल में विज्ञान ,गणित, वाणिज्य, संकाय संचालित । सत्र 2018-19 में
कृषि विषय का प्रारंभ ।
> समस्त विषयों का विषेष्ज्ञ षिक्षकों द्वारा अध्यापन।
> कम्प्यूटर षिक्षा पद्धति ।
> विभिन्न खेल कूद का आयोजय
> विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ।
> उत्कृष्ठ विद्यार्थी को विद्ययालय द्वारा पुरूस्कार
> बोर्ड परीक्षा में प्राविण्य सूची प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा रू 100000.00 का पुरूस्कार ।
> जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा रू. 50000.00 का पुरूस्कार ।
> डिजिटल इंडिया को सम्मलीत करते हुए विद्यालय में प्राजेक्टर द्वारा विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन
> नैतिक षिक्षा का ज्ञान ।
> प्रेक्टीकल हेतु लेब ।
> स्काउट , गाईड ।
> विधि साक्षरता क्लब ।
> वाहन सुविधा ।
